उड़ान के दौरान चालक दल की महिला सदस्य के साथ ‘दुर्व्यवहार’ करने पर बुजुर्ग यात्री पर मामला दर्ज

उड़ान के दौरान चालक दल की महिला सदस्य के साथ ‘दुर्व्यवहार’ करने पर बुजुर्ग यात्री पर मामला दर्ज

  •  
  • Publish Date - December 16, 2025 / 04:31 PM IST,
    Updated On - December 16, 2025 / 04:31 PM IST

हैदराबाद, 16 दिसंबर (भाषा) सऊदी अरब के दम्माम से आ रही एक उड़ान में चालक दल की एक एक महिला सदस्य को कथित तौर पर अनुचित तरीके से छूने को लेकर एक बुजुर्ग यात्री के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

विमान के यहां उतरने के बाद, चालक दल ने 13 दिसंबर को आरजीआई हवाई अड्डा थाने में लगभग 60 वर्षीय यात्री के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

हालांकि, पुलिस ने बताया कि बुजुर्ग ने जानबूझकर दुर्व्यवहार करने से इनकार किया और दावा किया कि संपर्क आकस्मिक था।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और यात्री को नोटिस जारी किया गया है।

पुलिस ने बताया कि मामले में आगे की जांच की जा रही है।

भाषा

राजकुमार दिलीप

दिलीप