हैदराबाद, 13 अप्रैल (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की हैदराबाद लोकसभा सीट से उम्मीदवार के. माधवी लता के इस निर्वाचन क्षेत्र में लगभग छह लाख फर्जी वोट होने के आरोप को खारिज करते हुए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को कहा कि निर्वाचन आयोग मतदाता सूची के मुद्दे को देखता है।
हैदराबाद संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे ओवैसी ने आश्चर्य जताया कि (फर्जी मतदाता होने के) मामले में उनकी क्या भूमिका है।
उन्होंने कहा कि नाम जोड़ने और अंतिम मतदाता सूची के प्रकाशन की प्रक्रिया हर साल निर्वाचन आयोग द्वारा की जाती है, जिसके वह प्रमुख नहीं हैं।
वह माधवी लता के इस आरोप के बारे में पत्रकारों के एक सवाल का जवाब दे रहे थे कि ओवैसी छह लाख फर्जी वोटों की मदद से जीतते हैं।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘इस तरह बोलकर आप हैदराबाद के मतदाताओं का अपमान कर रहे हैं, जिसमें पिछड़े वर्ग के भाई और दलित, अल्पसंख्यक मुस्लिम, ईसाई शामिल हैं जो वोट देते हैं। उनके मतों की वजह से हर पार्टी को वोट मिल रहे हैं और एआईएमआईएम सफल है।’’
हैदराबाद में एक कांग्रेस नेता की कथित टिप्पणियों के बारे में पूछे जाने पर कि उन्हें एआईएमआईएम से दोस्ती करनी होगी, ओवैसी ने कहा कि उनकी पार्टी का लोकसभा चुनाव के लिए तेलंगाना में किसी भी पार्टी के साथ कोई गठबंधन नहीं है।
उनकी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में पीडीएम का गठन किया है और महाराष्ट्र में उनके सांसद इम्तियाज जलील इस मुद्दे पर बातचीत कर रहे हैं।
भारतीयों को अगली सूचना तक ईरान या इजराइल की यात्रा न करने संबंधी केंद्र के परामर्श के बारे में पूछे जाने पर, ओवैसी ने कहा कि केंद्र सरकार ने इजराइल के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे, जिसके अनुसार 6,000 भारतीय कामगार उस देश में गए थे।
ओवैसी ने पूछा, ‘‘छह हजार भारतीय नागरिकों को मौत के मुंह में भेजने के बाद, आप एक परामर्श जारी करते हैं। नरेन्द्र मोदी सरकार की यह किस तरह की मानवता है।’’
उन्होंने मांग की कि सरकार तुरंत ही उन छह हजार भारतीय नागरिकों को वापस बुलाये।
इजराइल की सरकार पर निशाना साधते हुए ओवैसी ने कहा कि यह फलस्तीनियों का नरसंहार कर रही है।
उनकी पोशाक के बारे में भाजपा उम्मीदवार की कथित टिप्पणियों के बारे में पूछे जाने पर ओवैसी ने दावा किया कि उनके भोजन, दाढ़ी, ‘हिजाब’ और अस्तित्व से (उन्हें) नफरत है।
उन्होंने दावा किया कि हैदराबाद के लोग नफरत को नहीं बल्कि मोहब्बत को सफल बनाएंगे।
खबरों में आये विदेश मंत्री एस जयशंकर की उस टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर, जिसमें उन्होंने कहा है कि चीन ने भारत की किसी भी भूमि पर कब्जा नहीं किया है, ओवैसी ने प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया मंच पर कहा कि लेह के एसपी (पुलिस अधीक्षक) ने पहले कहा था कि हमारे सैनिक लद्दाख में 65 गश्त बिंदुओं में से 26 पर जाने में असमर्थ हैं।
उन्होंने लिखा, ‘‘मंत्री लोगों को गुमराह करने के लिए शब्दों से खेल रहे हैं। लेह के एसपी की रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि हमारे सैनिक लद्दाख में 65 गश्त बिंदुओं में से 26 पर जाने में असमर्थ हैं।
उन्होंने पूछा कि क्या इससे यह प्रतीत नहीं होता है कि इन क्षेत्रों पर भारतीय नियंत्रण नहीं रह गया है।
ओवैसी ने शुक्रवार को अपना प्रचार अभियान शुरू किया और बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र में घर-घर जाकर प्रचार किया।
भाषा रंजन रंजन
देवेंद्र
देवेंद्र