Election Commission PC for Bihar Election: बिहार चुनाव में होगी 100 वेब कास्टिंग…एक बूथ पर अधिकतम 1200 वोटर, निर्वाचन आयोग ने लिए कई अहम फैसले

Election Commission PC for Bihar Election: बिहार चुनाव में होगी 100 वेब कास्टिंग...एक बूथ पर अधिकतम 1200 वोटर, निर्वाचन आयोग ने लिए कई अहम फैसले

  •  
  • Publish Date - October 5, 2025 / 03:02 PM IST,
    Updated On - October 5, 2025 / 03:02 PM IST

Election Commission PC for Bihar Election: बिहार चुनाव में होगी 100 वेब कास्टिंग...एक बूथ पर अधिकतम 1200 वोटर / Image: ECI Video

HIGHLIGHTS
  • बिहार विधानसभा की कालावधि 22 नवंबर तक समाप्त हो रही है
  • किसी भी बूथ पर 1200 से ज्यादा वोटर नहीं होंगे
  • हर पोलिंग स्टेशन पर 100 प्रतिशत वेब कास्टिंग की जाएगी

नई दिल्ली: Election Commission PC for Bihar Election बिहार में विधानसभा चुनाव के आगाज से पहले निर्वाचन आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ी जानकारी दी है। रविवार को सीईसी ज्ञानेश कुमार ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि हाल ही में बिहार में मतदाता सूची शुद्धिकरण का काम चलाया गया और हमारे सामने मौजूद बूथ लेवल अधिकारियों ने न सिर्फ अपने बूथों पर मतदाता सूची शुद्धिकरण का काम किया, बल्कि बिहार के 90,217 बूथ लेवल अधिकारियों ने ऐसा काम किया जो पूरे देश में सराहनीय है। जैसे बिहार के वैशाली ने दुनिया को लोकतंत्र की राह दिखाई। आप सब मिलकर मतदाता सूची शुद्धिकरण के काम में देश के लिए प्रेरणा स्रोत बनेंगे।

Election Commission PC for Bihar Election मुख्य चुनाव आयुक्त ने प्रेस वार्ता को संबोधित कर कहा, आने वाले इस चुनाव में जो चुनाव आयोग ने नई पहल शुरू की है, वह अब पूरे देश भर में भी लागू होंगी। बिहार में 243 विधानसभा सीटें हैं। बिहार के विधानसभा की कालावधि 22 नवम्बर तक समाप्त हो रही है और उसके पहले ही चुनाव संपन्न होंगे। चुनाव आयोग की पूरी टीम दो दिनों से बिहार में है। इस दौरान हमारी टीम ने पटना में राजनीतिक दलों, प्रशासनिक चुनाव अधिकारियों, राज्य के सर्वोच्च प्रशासनिक अधिकारियों, प्रवर्तन एजेंसियों, मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ), विशेष पुलिस नोडल अधिकारी (एसपीएनओ) और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के नोडल अधिकारियों के साथ बैठकें की हैं।

 

उन्होंने कहा कि BLO जब मतदाता के पास जाए तो मतदाता उन्हें अच्छे से पहचान पाए, इसके लिए उनके लिए भी ID कार्ड शुरू किए गए हैं। अब पोलिंग बूथ के बाहर मोबाइल जमा कर वोट देने की सुविधा की गई है। इससे पहले मोबाइल घर या कहीं और छोड़कर आना होता था। सीईसी ने बताया कि अब बिहार के अलावा देश के किसी भी बूथ पर 1200 से ज्यादा वोटर नहीं होंगे।

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा, बिहार में वन स्टॉप डिजिटल प्लेटफॉर्म भी बिहार में लागू कराया जाएगा। बूथ से 100 मीटर की दूरी से हर प्रत्याशी अपने एजेंट को लगा सकते हैं। 100 परसेंट वेब कास्टिंग हर पोलिंग स्टेशन पर की जाएगी। EVM पर जो बैलेट पेपर होते हैं वो ब्लैक एंड व्हाईट होती है, जिससे पहचान में दिक्कत होती है। इसलिए बिहार के चुनाव से अब सीरियल नंबर का फ़ॉन्ट और प्रत्याशियों की फोटो कलरफुल होगा।

ये भी पढ़ें

दहेज के लिए गर्भवती महिला की पीट-पीटकर हत्या, पुलिस ने ससुराल वालों के खिलाफ दर्ज किया मामला 

छत्तीसगढ़ को मानसून जल्द कहेगा बाय-बाय… इससे पहले होगी बारिश, राजधानी रायपुर में गरज-चमक के साथ होगी बारिश….

बिहार विधानसभा की कालावधि "कब" समाप्त हो रही है?

बिहार विधानसभा की कालावधि 22 नवंबर तक समाप्त हो रही है।

निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं के लिए "कौन" सी नई मोबाइल सुविधा शुरू की है?

निर्वाचन आयोग ने पोलिंग बूथ के बाहर मोबाइल जमा कर वोट देने की नई सुविधा शुरू की है।

अब देश के किसी भी बूथ पर अधिकतम "कितने" वोटर होंगे?

अब देश के किसी भी बूथ पर 1200 से ज्यादा वोटर नहीं होंगे।

EVM के बैलेट पेपर पर प्रत्याशियों की फोटो "किस" रूप में दिखाई जाएगी?

ईवीएम के बैलेट पेपर पर प्रत्याशियों की फोटो अब रंगीन (कलरफुल) होगी।

मतदाता सूची शुद्धिकरण का काम बिहार के "कितने" BLO अधिकारियों ने किया है?

मतदाता सूची शुद्धिकरण का काम बिहार के 90,217 बूथ लेवल अधिकारियों ने किया है।