राज्यसभा की 12 सीट के लिए तीन सितंबर को चुनाव होगा

राज्यसभा की 12 सीट के लिए तीन सितंबर को चुनाव होगा

  •  
  • Publish Date - August 7, 2024 / 03:56 PM IST,
    Updated On - August 7, 2024 / 03:56 PM IST

नयी दिल्ली, सात अगस्त (भाषा) निर्वाचन आयोग ने बुधवार को कहा कि नौ राज्यों की 12 रिक्त राज्यसभा सीट के लिए तीन सितंबर को चुनाव होगा।

केंद्रीय मंत्रियों-पीयूष गोयल, सर्बानंद सोनोवाल और ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत मौजूदा सदस्यों के लोकसभा सदस्य निर्वाचित होने के बाद राज्यसभा की दस सीट खाली हो गई थीं।

आयोग ने कहा कि राज्यसभा चुनाव के लिए अधिसूचना 14 अगस्त को जारी की जाएगी और नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त है।

प्रत्येक राज्यसभा सीट के लिए तीन सितंबर को अलग-अलग चुनाव होगा और उसी दिन परिणाम घोषित किए जाएंगे।

भाषा जोहेब नेत्रपाल

नेत्रपाल