लोकल ट्रेन का खाली डिब्बा पटरी से उतरा, कोई हताहत नहीं

खड़गपुर स्टेशन पर मेदिनीपुर-हावड़ा लोकल ट्रेन का एक डिब्बा शनिवार रात पटरी से उतर गया! Empty coach of local train derailed

  •  
  • Publish Date - June 11, 2023 / 12:11 AM IST,
    Updated On - June 11, 2023 / 07:37 AM IST

खड़गपुर: पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर जिले के खड़गपुर स्टेशन पर मेदिनीपुर-हावड़ा लोकल ट्रेन का एक डिब्बा शनिवार रात पटरी से उतर गया। दक्षिण पूर्व रेलवे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हादसा रात लगभग नौ बजे हुआ जब रेलगाड़ी हावड़ा की ओर जा रही थी और डिब्बे में कोई नहीं था।

Read More: रविवार को सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य, भगवान सूर्यदेव की कृपा से होगी कारोबार, व्यवसाय में तरक्की

उन्होंने बताया कि दुर्घटना के कारण मार्ग पर सेवाएं लगभग 30 मिनट तक बाधित रहीं। अधिकारियों ने कहा कि डिब्बे को पटरी पर वापस लाये जाने के बाद इस खंड पर सेवाएं फिर से बहाल कर दी गई।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक