चाईबासा, 22 जनवरी (भाषा) झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में बृहस्पतिवार को सुबह से सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में कुछ माओवादियों के मारे जाने की आशंका है, हालांकि उनकी संख्या अभी पता नहीं चली है।
उन्होंने कहा कि यह मुठभेड़ सारंडा जंगल के कुमडी इलाके में किरीबुरु थाना क्षेत्र में चल रही है।
आईजी (अभियान) माइकल राज एस ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, “दोनों ओर से रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है।”
भाषा मनीषा वैभव
वैभव