शोपियां जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़

शोपियां जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़

  •  
  • Publish Date - June 25, 2021 / 09:04 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

श्रीनगर, 25 जून (भाषा) जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में शुक्रवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने पर सुरक्षा बल ने शोपियां जिले के हंजीपोरा इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था। आतंकवादियों के सुरक्षा बल पर गोलियां चलाने से अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया।

उन्होंने बताया कि दोनों ओर से किसी के हताहत होने की अभी कोई खबर नहीं है।

भाषा निहारिका शाहिद

शाहिद