नई दिल्लीः जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में एक बार फिर आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच गुरुवार को एक बार फिर मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में जेसीओ(जूनियर कमीशंड ऑफिसर) और एक जवान शहीद हो गए। हालांकि अभी सेना की ओर से अधिकारिक जानकारी नहीं आई है।
read more : ईद मिलादुन्नबी पर जुलूस, जलसा और सामूहिक कार्यक्रमों पर प्रशासन ने लगाई रोक, निर्देश जारी
बताया जा रहा है कि गुरुवार को पुंछ जिले में भटाधोरियान क्षेत्र में सुरक्षाबलों की ओर सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरु कर दी। जवाबी कार्रवाई के साथ सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। मुठभेड़ में एक जेसीओ(जूनियर कमीशंड ऑफिसर) और एक जवान शहीद होने की सूचना है। उधर, सुरक्षाबलों के घेरे में तीन आतंकियों के फंसे होने की आशंका है।