Jammu Kashmir Terrorist Encounter: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर, 4 जवान शहीद, इस संगठन ने ली हमले की जिम्मेदारी

सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर, 4 जवान शहीद, Encounter between security forces and terrorists in Jammu Kashmir, 4 soldiers martyred

Jammu Kashmir Terrorist Encounter: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर, 4 जवान शहीद, इस संगठन ने ली हमले की जिम्मेदारी

4 soldiers martyred

Modified Date: July 16, 2024 / 07:45 am IST
Published Date: July 16, 2024 7:45 am IST

श्रीनगरः 4 soldiers martyred जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में सेना के 4 जवान शहीद हो गए। शहीद जवानों मे सेना के एक अधिकारी भी शामिल है। सोमवार को सर्चिंग के दौरान आतंकियों ने अचानक जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया। हालांकि इस दौरान भारतीय सेना के 4 घायल हो गए थे। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इन जवानों की इलाज के दौरान मौत हो गई। कश्मीर टाइगर्स ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।

Read More : Road Accident: ट्रक से टक्कर के बाद गहरी खाई में गिरी सवारियों से भरी बस, 4 लोगों की दर्दनाक मौत, कई घायल

4 soldiers martyred मिली जानकारी के अनुसार जम्मू संभाग के डोडा जिले के धारी घोट उरारबागी इलाके के जंगलों में कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद जवानों ने में एक संयुक्त अभियान चलाया। इस दौरान आतंकियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। इस मुठभेड़ में सेना के एक अधिकारी सहित 4 जवान गंभीर रुप से घायल हो गए थे। सभी को इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां चारों ने अंतिम सांस ली।

 ⁠

Read More : CG Patwari Strike: राजस्व विभाग में पखवाड़े के बीच हड़ताल का दौर जारी, पटवारी संघ के बाद अब आर.आई संघ ने भी दी हड़ताल की चेतावनी

8 जुलाई को कठुआ में 5 जवान शहीद हुए

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में 8 जुलाई को आतंकियों के हमले में जूनियर कमीशंड ऑफिसर (JCO) समेत 5 जवान शहीद हो गए थे। सुरक्षाबल दो ट्रकों में कठुआ से करीब 123 किलोमीटर दूर लोहाई मल्हार ब्लॉक के माछेड़ी इलाके के बडनोटा में दोपहर 3.30 बजे पहाड़ी इलाके में पेट्रोलिंग के लिए निकले थे। रास्ता कच्चा था, गाड़ी की रफ्तार भी धीमी थी। एक तरफ ऊंची पहाड़ी और दूसरी तरफ खाई थी। आतंकियों ने पहाड़ी से घात लगाकर सेना के ट्रक पर पहले ग्रेनेड फेंका, फिर स्नाइपर गन से फायरिंग की थी।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।