Kulgam Encounter News: कुलगाम में 10वें दिन भी जारी है सुरक्षाबलोंऔर आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, जवानों ने की कड़ी घेराबंदी

Kulgam Encounter News: जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवाद-रोधी अभियान रविवार को 10वें दिन भी जारी है।

  •  
  • Publish Date - August 10, 2025 / 03:00 PM IST,
    Updated On - August 10, 2025 / 03:04 PM IST

Haryana Road Accident News/ Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • कुलगाम जिले में आतंकवाद-रोधी अभियान रविवार को 10वें दिन भी जारी है।
  • सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों पर शिकंजा कसने के लिए घेराबंदी और कड़ी कर दी।
  • अधिकारी इस अभियान पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।

श्रीनगर: Kulgam Encounter News: जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवाद-रोधी अभियान रविवार को 10वें दिन भी जारी रहा तथा सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों पर शिकंजा कसने के लिए घेराबंदी और कड़ी कर दी। इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा, ‘‘अभियान अब भी जारी है। सुरक्षाबल छिपे हुए आतंकवादियों के ठिकानों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि आतंकवादी जंगली क्षेत्रों में लड़ाई में अत्यधिक प्रशिक्षित प्रतीत होते हैं और ड्रोन से बचने के लिए वे घने जंगलों का फायदा उठा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh News: बस्तर संभाग बना डिजिटल स्वास्थ्य सेवाओं का मॉडल! आभा लिंक से 53% मरीजों का रजिस्ट्रेशन, नेक्स्ट जेन ई-हॉस्पिटल से सुविधाएं और आसान

घाटी का सबसे लंबा अभिया जारी

Kulgam Encounter News: कुलगाम के अखल वन क्षेत्र में एक अगस्त को शुरू हुई मुठभेड़ के बाद से सेना के दो जवान शहीद हुए हैं, जबकि नौ अन्य घायल हुए हैं। यह हाल के वर्षों में कश्मीर घाटी में सबसे लंबा आतंकवाद-रोधी अभियान है। मुठभेड़ में दो आतंकवादी भी मारे गए हैं। मारे गए आतंकवादियों की पहचान और उनके संगठन का अभी पता नहीं चल पाया है।

यह भी पढ़ें: HM Vijay Sharma News: गृहमंत्री विजय शर्मा ने सुकमा में ली समीक्षा बैठक, कहा – नक्सलवाद के खात्मे के लिए समाज के सभी वर्गों का सहयोग जरूरी

अभियान पर नजर बनाए हुए हैं अधिकारी

Kulgam Encounter News: अधिकारियों ने बताया कि जम्मू कश्मीर पुलिस प्रमुख नलिन प्रभात और सेना के उत्तरी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा सहित वरिष्ठ पुलिस और सैन्य अधिकारी 24 घंटे अभियान पर कड़ी नजर रख रहे हैं। सुरक्षाबल वन क्षेत्र में आतंकवादियों का पता लगाने के लिए ड्रोन और हेलीकॉप्टरों की मदद ले रहे हैं। पैरा कमांडो भी छिपे हुए आतंकवादियों को मार गिराने के अभियान में सुरक्षाबलों की मदद कर रहे हैं।