प्रवर्तन निदेशालय ने फेमा मामले में पूछताछ के लिए अभिनेत्री यामी गौतम को तलब किया

प्रवर्तन निदेशालय ने फेमा मामले में पूछताछ के लिए अभिनेत्री यामी गौतम को तलब किया

  •  
  • Publish Date - July 2, 2021 / 11:00 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

नयी दिल्ली, दो जुलाई (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन कानून के कथित उल्लंघन से जुड़े एक मामले में पूछताछ के लिए अभिनेत्री यामी गौतम को तलब किया है। आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि अभिनेत्री को अगले सप्ताह पूछताछ के लिए मुबंई में जांच एजेंसी के कार्यालय में सात जुलाई को पेश होने को कहा गया है।

सूत्रों ने बताया कि उन्हें पहले भी तलब किया गया था, लेकिन वह पेश नहीं हुई थीं। यह मामला एक निजी बैंक के खाते में जमा 1.5 करोड़ रुपए के लेन-देन से जुड़ा है। सूत्रों ने बताया कि जांच विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के तहत की जा रही है।

गौतम ने हिंदी के अलावा तमिल और तेलगु फिल्मों में भी काम किया है। पिछले महीने उन्होंने फिल्म निर्माता आदित्य धर के साथ शादी की।

भाषा

शोभना पवनेश

पवनेश