जयपुर में ईपीएफओ का प्रवर्तन अधिकारी 1.50 लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

जयपुर में ईपीएफओ का प्रवर्तन अधिकारी 1.50 लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - March 26, 2024 / 10:29 PM IST,
    Updated On - March 26, 2024 / 10:29 PM IST

जयपुर, 26 अप्रैल (भाषा) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की एक टीम ने जयपुर में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के एक प्रवर्तन अधिकारी को 1.50 लाख रुपये की कथित रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। ब्यूरों की ओर से बयान में यह जानकारी दी गई।

बयान में बताया गया कि गिरफ्तार अधिकारी के घर से नौ लाख रुपये से अधिक बरामद किए गए हैं।

इसके अनुसार ईपीएफओ के क्षेत्रीय कार्यालय में प्रवर्तन अधिकारी दीपक बड़जात्या को रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया गया है।

इसके अनुसार परिवादी द्वारा शिकायत दी गई थी कि उनकी कंपनी की पांच साल की निरीक्षण रिपोर्ट तैयार करने की एवज में प्रति वर्ष 50 हजार रुपये के हिसाब से कुल दो लाख 50 हजार रुपये रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है।

ब्यूरो की टीम ने शिकायत का सत्यापन कर मंगलवार को कार्रवाई की।

इस दौरान आरोपी प्रवर्तन अधिकारी दीपक बड़जात्या को परिवादी से 1.50 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

इसके अनुसार आरोपी के मानसरोवर स्थित निवास पर तलाशी में नौ लाख रुपये से अधिक बरामद किए गये हैं। मौके पर कार्यवाही जारी है।

इसके अनुसार आरोपी से पूछताछ एवं कार्रवाई जारी है।

भाषा पृथ्वी कुंज खारी

खारी