ईवीएम हैकिंग, रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी पर बोला हमला, कहा- लंदन में सर्कस हुआ, प्रायोजक थी कांग्रेस

ईवीएम हैकिंग, रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी पर बोला हमला, कहा- लंदन में सर्कस हुआ, प्रायोजक थी कांग्रेस

  •  
  • Publish Date - January 22, 2019 / 10:20 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

नई दिल्ली। ईवीएम हैकिंग से जुड़ी बहस के फिर से सरगर्म होने के बीच कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस और उसके अध्यक्ष राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि आशीष रे नेशनल हेरल्ड में लिखते हैं और वे राहुल गांधी से लंदन में मिले भी थे। कल लंदन में जिस कथित हैकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई थी, उस प्रेस कॉन्फ्रेंस को आशीष रे ने ही आयोजित किया था। प्रसाद ने कहा कि आशीष रे समर्पित कांग्रेसी हैं और स्वाभाविक तौर पर बीजेपी का विरोध करते हैं।

उन्होंने कहा कि भारत के लोकतंत्र और चुनाव आयोग को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। कानून मंत्री ने कहा कि आशीष रे ने नेशनल हेरल्ड के लेख में राहुल गांधी की जमकर तारीफ की थी। आप कल लंदन में हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में देख सकते हैं कि हैकर चेहरा ढंककर आया था। प्रसाद ने कहा कि लंदन में कल एक सर्कस हुआ था, जिसकी प्रायोजक कांग्रेस थी। हैकर ने ईवीएम हैकिंग के कोई सबूत नहीं दिए। बिना सबूत देश पर इतना बड़ा इल्जाम लगाया गया। सबसे बड़ी बात ये है कि कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल वहां क्या कर रहे थे।

यह भी पढ़ें : सिर पर साफा, हाथ में बंदूक लिए दुल्हन चढ़ी घोड़ी.. देखिए अनोखी शादी 

उन्होंने कहा कि विचित्र बात तो ये है कि 2014 में ईवीएम हैकिंग का दावा किया गया है जबकि उस वक्त एनडीए की सरकार नहीं थी। प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस का चरित्र ही भ्रामक खबरों को प्रचारित और प्रसारित करने का रहा है। लेकिन एक सच्चाई ये भी है कि वो लोग अपनी सभी कोशिशों में मुंह की खा रहे हैं। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि जब दूसरी पार्टियां जीतती हैं तो उस वक्त ईवीएम ठीक है। लेकिन बीजेपी की जीत पर ईवीएम अनेकों खामियां नजर आने लगती है।