Delhi Double Murder: प्यार का खौफनाक अंत…एक्स बॉयफ्रेंड ने महिला की हत्या कर 6 माह की बच्ची को भी उतारा मौत के घाट, डबल मर्डर से इलाके में फैली दहशत

Delhi Double Murder: प्यार का खौफनाक अंत...एक्स बॉयफ्रेंड ने महिला की हत्या कर 6 माह की बच्ची को भी उतारा मौत के घाट, डबल मर्डर से इलाके में फैली दहशत

Delhi Double Murder: प्यार का खौफनाक अंत…एक्स बॉयफ्रेंड ने महिला की हत्या कर 6 माह की बच्ची को भी उतारा मौत के घाट, डबल मर्डर से इलाके में फैली दहशत

Believing himself to be God, a drunken man killed a woman

Modified Date: July 9, 2025 / 04:22 pm IST
Published Date: July 9, 2025 4:16 pm IST
HIGHLIGHTS
  • पूर्व प्रेमी ने की महिला की हत्या।
  • महिला की मदद करने पर आरोपी ने सहेली की बेटी की हत्या की।
  • महिला के अलग होने से था नाराज।

नई दिल्ली। Delhi Double Murder: उत्तरी दिल्ली के मजनू का टीला इलाके में मंगलवार को एक व्यक्ति ने अपनी सह-जीवनसाथी और छह महीने की बेटी की गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि, मंगलवार को अपराह्न एक बजकर एक मिनट पर पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) पर सूचना मिली, जिसमें सूचना देने वाली महिला ने दावा किया कि उसकी बेटी और सहेली की उसके घर में हत्या कर दी गई है।

Read More: Big IAS Transfer List Issued: प्रदेश के ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल.. 13 IAS अफसरों का ट्रांसफर, कई जिपं CEO का भी नाम लिस्ट में

बताया गया कि, मूल रूप से उत्तराखंड की रहने वाली पीड़िता की उम्र करीब 22 से 23 वर्ष के बीच है, जो यहां अपनी एक सहेली के साथ रह रही थी। महिला इससे पहले यहां से करीब दो ब्लॉक दूर अपने पुराने आवास में अपने पूर्व साथी निखिल के साथ रहती थी। पुलिस उपायुक्त (उत्तर) राजा बंथिया ने बताया कि, ‘‘मृतका को निखिल के साथ कई समस्याएं थी और अक्सर उनके झगड़े होते रहते थे, जिस कारण वह उसे छोड़कर सहेली (शिकायतकर्ता महिला) के परिवार के साथ रहने लगी।’’ घटना के समय, बच्ची की मां (सूचना देने वाली महिला) अपने पति के साथ पांच-वर्षीय अपनी दूसरी बेटी को स्कूल से लाने बाहर गई हुई थी।

 ⁠

Read More: YRKKH Written Update 9th July 2025: अरमान की बातों को अनसुना करेगी अभिरा, तो इस बात को लेकर भड़केगी गीतांजली 

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) ने बताया कि, मंगलवार दोपहर निखिल उनके घर आया और उसने महिला और छह माह की बच्ची की कथित तौर पर चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, महिला निखिल को छोड़कर चली गयी थी, जिससे नाराज होकर उसने (आरोपी ने) कथित तौर पर पीड़िता की हत्या कर दी, जबकि महिला को सहारा देने के कारण उसकी सहेली से बदला लेने के लिए उसकी बेटी को भी मार डाला।

Read More:भूपेश के इस पूर्व मंत्री और दिग्गज कांग्रेस नेता को पुलिस ने थाने में बिठाया, CM साय से ​जा रहे थे मिलने, देखें वीडियो 

Lover Killed A Woman: अधिकारी ने बताया कि, सिविल लाइंस थाने से पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और कमरे के अंदर दोनों को खून से लथपथ पाया, जबकि निखिल अब भी फरार है और उसे पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीम गठित की गई हैं। सूत्र ने बताया, ‘‘दोनों के शव बरामद कर लिये गए हैं, जिन्हें पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है और अपराध स्थल की जांच के लिए फोरेंसिक विशेषज्ञों को भी बुलाया गया है।’’ सिविल लाइंस थाने में धारा 103(1) (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और अपराध का मकसद पता लगाने की कोशिश कर रही है।

 


लेखक के बारे में