Ex girlfriend private video viral on social media
Ex girlfriend private video viral on social media: बेंगलुरु। सोशल मीडिया का लोग अब गलत इस्तेमाल करने लगे हैं। खास कर लोग इसका इस्तेमाल बदला लेने के लिए करते हैं। ऐसे ही एक मामला सामने आया है जहां एक सनकी युवक ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड का निजी वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। पुलिस को जानकारी मिली तो उस सनकी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार 47 वर्षीय समर परमानिक को एक शादीशुदा 21 वर्षीय महिला की शिकायत के आधार पर दक्षिण-पूर्व डिवीजन साइबर क्राइम पुलिस ने गिरफ्तार किया। बता दें कि समर ने कई सालों तक बेंगलुरु में सुनार का काम किया और किराए के मकान में रहता था। शिकायतकर्ता 2019 में बेंगलुरु आई थी और एक ब्यूटी पार्लर में काम करती थी। एक ही राज्य से होने के कारण दोनों में दोस्ती हो गई।
बाद में इनके बीच नजदीकियां बढ़ीं और इनका अफेयर हो गया। इस दौरान आरोपी ने गुपचुप तरीके से उनके निजी पलों का वीडियो शूट कर लिया। महिला कुछ समय पहले पश्चिम बंगाल वापस चली गई थी और उसने किसी अन्य व्यक्ति से शादी कर ली।
Read more: ट्रायल रूम में कपड़े बदल रही थी महिला इंस्पेक्टर, दुकानदार ने बना ली वीडियो, फिर….
Ex girlfriend private video viral on social media: दंपति नौकरी की तलाश में बेंगलुरु वापस आ गए। आरोपी को जब इस बात का पता चला तो उसने किसी तरह उसका नंबर हासिल किया और यौन संबंध बनाने की मांग करते हुए फिर से उसे प्रताड़ित करने लगा। जब पीड़िता ने उसकी मांग को साफ इनकार किया तो आरोपी ने उसके साथ बिताए निजी पलों वाले वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिए। इसके बाद पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी। आगे की कार्रवाई की जा रही है।