Ex BJP MP Son Committed Suicide: पूर्व भाजपा सांसद के बेटे ने कर ली खुदकुशी, लाइब्रेरी में लटकती मिली लाश, जानिए क्यों की खुदकुशी
Ex BJP MP Son Committed Suicide: पूर्व भाजपा सांसद के बेटे ने कर ली खुदकुशी, लाइब्रेरी में लटकती मिली लाश, जानिए क्यों की खुदकुशी
Bhopal News/ Image Source: Symbolic
- आशीष भगोरा ने फांसी लगाकर आत्महत्या की
- आशीष अंबा माता क्षेत्र में लाइब्रेरी चलाते थे
- शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
जयपुर: Ex BJP MP Son Committed Suicide राजस्थान के उदयपुर में एक पूर्व सांसद के बेटे ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार सलूंबर से भाजपा के सांसद रहे महावीर भगोरा के बेटे आशीष भगोरा अंबा माता क्षेत्र में लाइब्रेरी चलाते थे और कुछ समय से लाइब्रेरी के एक कमरे में रह रहे थे। शनिवार सुबह वह अपने कमरे में मृत पाए गए।
Ex BJP MP Son Committed Suicide पुलिस ने कहा, ‘‘प्रथमदृष्टया, उन्होंने कल रात फांसी लगा ली। बाद में शव जमीन पर गिर गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल के मुर्दाघर में ले जाया गया है।’ महावीर भगोरा की 2021 में कोरोना संक्रमण के कारण मृत्यु हो गई थी।
आशीष भगोरा की आत्महत्या का मामला तब सामने आया जब कुछ छात्र लाइब्रेरी पहुंचे और उन्हें आवाज दी। कोई जवाब नहीं आने पर वे किसी तरह कमरे में दाखिल हुए, तब उन्होंने उन्हें मृत पाया। पुलिस ने कहा कि आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए मामले की जांच की जा रही है।

Facebook



