ब्रिटेन की पूर्व मंत्री ने भ्रष्टाचार के आरोपों पर युनूस से मुलाकात का अनुरोध किया

ब्रिटेन की पूर्व मंत्री ने भ्रष्टाचार के आरोपों पर युनूस से मुलाकात का अनुरोध किया

  •  
  • Publish Date - June 8, 2025 / 10:22 PM IST,
    Updated On - June 8, 2025 / 10:22 PM IST

ढाका, आठ जून (भाषा) ब्रिटेन की पूर्व मंत्री ट्यूलिप सिद्दीक ने अपने खिलाफ लगे भ्रष्टाचार के आरोपों पर ‘गलतफहमी’ दूर करने के लिए लंदन में बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस से मुलाकात की मांग की है।

यूनुस को चार जून को लिखे पत्र में सिद्दीक ने अगले सप्ताह मुख्य सलाहकार की लंदन यात्रा के दौरान, जारी विवाद पर चर्चा करने का अवसर मांगा है।

यूनुस 10-13 जून तक ब्रिटेन की अपनी चार दिवसीय यात्रा के दौरान किंग चार्ल्स और कीर स्टारमर से मिलेंगे।

सिद्दीक ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि बैठक से ‘ढाका में भ्रष्टाचार रोधी समिति द्वारा फैलाई गई गलतफहमी दूर करने में मदद मिलेगी कि मुझे अपनी मौसी, बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के बारे में जवाब देने हैं।’

भाषा

शुभम रंजन

रंजन