LIVE NOW
India News Today 29 July Live Update: कृष्णागिरि जिले में पटाखा फैक्टरी के गोदाम में हुआ विस्फोट, 8 लोगों की मौत, PM मोदी ने जताया दुख

India News Today 29 July Live Update: Explosion in firecracker factory warehouse in Krishnagiri district, PM Modi expressed grief

  •  
  • Publish Date - July 29, 2023 / 07:45 AM IST,
    Updated On - July 29, 2023 / 07:37 PM IST

नई दिल्ली : India News Today 29 July Live Update : चेन्नई। तमिलनाडु के कृष्णागिरि जिले में शन‍िवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां एक पटाखा फैक्टरी के गोदाम में विस्फोट हो गया। इसमें कुल 8 लोगों की मौत हो गई, जबक‍ि करीब 10 लाख झुलस गए। मरने वालों में तीन महिलाएं शाम‍िल हैं। पुल‍िस ने बताया कि विस्फोट के कारण आसपास कुछ दुकानें और मकान क्षतिग्रस्त हो गए। मौके पर राहत और बचाव का काम जारी है। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताया है। पीएम ने हादसे में मारे गए लोगों के पर‍िवार को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की। पीएम मोदी ने ट्वीट किया क‍ि तमिलनाडु के कृष्णागिरि में एक पटाखा फैक्ट्री में हुए दुखद हादसे से बहुत दुखी हूं। इसमें बहुमूल्य जनहानि हुई। इस बेहद कठिन समय में मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं

 

 

Read More: MP: मामा शिवराज की प्रदेश के पुलिसकर्मियों को सौगात, अलग-अलग भत्तों में इजाफा, नए आवासों को भी हरी झंडी

earthquake in andaman and nicobar अरुणाचल प्रदेश में शुक्रवार सुबह लगभग 8:50 बजे भूकंप आया था। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश के पैंगिन के उत्तर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर उसकी तीव्रता 4.0 मापी गई थी। भूकंप से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं आई थी। इससे पहले अरुणाचल के तवांग में 22 जुलाई को 3.3 तीव्रता का भूकंप आया था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें