Yamuna Expressway Toll
Yamuna Expressway Toll Tax : यमुना एक्सप्रेसवे पर गाड़ियों से फर्राटा भरने वाले वाहन चालकों को अब और ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी। दरअसल,ग्रेटर नोएडा यमुना एक्सप्रेस-वे का सफर 1 सितंबर से महंगा होने जा रहा है। इसका सीधा असर वाहनमालिकों पर पड़ेगा। 74वीं बोर्ड बैठक में टोल दरें बढ़ाने का फैसला लिया गया है। दरअसल, 2018 से यमुना एक्सप्रेस वे पर टोल दरें नहीं बढ़ाई गई थीं। अब हल्के वाहनों के लिए 10 पैसा प्रति किलोमीटर बढ़ाया गया है।
आईआईटी के सर्वे के बाद पूरे यमुना एक्सप्रेस वे पर हो रहे हादसों को रोकने के लिए 130 करोड़ रुपए का खर्च आ रहा है। जिसको वहन करने के लिए टोल टैक्स में वृद्धि जरूरी हो गई है। यमुना अथॉरिटी के सीईओ रणवीर सिंह के मुताबिक टोल टैक्स वृद्धि में टू व्हीलर थ्री व्हीलर और रजिस्टर ट्रैक्टर को बाहर रखा गया है। इनके दामों में किसी भी तरीके की कोई वृद्धि नहीं की गई है।
Yamuna Expressway Toll : वहीं कार, जीप व वैन की दरों में 2.50 रुपये प्रति किलोमीटर बढ़ाकर 2.65 रुपये प्रति किलोमीटर की गई है। जबकि हल्के व्यवसायिक वाहन हल्के माल या मिनी बस की दर 3.90 रुपये प्रति किलोमीटर से बढ़ाकर 4.15 रुपये प्रति किलोमीटर, बस या ट्रक की दर 7.90 रुपये प्रति किलो मीटर से बढ़ाकर 8.45 रुपये प्रति किलोमीटर की गई है।
अथॉरिटी के मुताबिक टोल दरों को बढ़ाने का प्रस्ताव ज्यादा पैसों का था। जैसे कि कार वा हल्के वाहनों का प्रस्ताव 45 पैसे बढ़ाने का था लेकिन 15 पैसे ही बढ़ाए गए हैं।