9 महीने तक किया प्रेग्नेंट होने का नाटक, पकड़ में आई तो सुनाने लगी ‘नवजात के चोरी की कहानी’ मामला दर्ज

अधिकारियों ने आशंका जताया हैं की महिला के इस नाटक के पीछे दो प्रमुख वजहें हो सकती हैं. पहला की उसका पति उसे लगातार गर्भवती होने के लिए दबाव बना रहा था जबकि दूसरी वजह यह हो सकती हैं की वह सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने का प्रयास कर रही हो.

9 महीने तक किया प्रेग्नेंट होने का नाटक, पकड़ में आई तो सुनाने लगी ‘नवजात के चोरी की कहानी’ मामला दर्ज

Faded to look pregnant

Modified Date: March 22, 2023 / 03:58 pm IST
Published Date: March 22, 2023 3:58 pm IST

Faded to look pregnant: (ओडिशा) मल्कानगिरी जिले में स्वास्थ्य अधिकारियों ने एक 27 वर्षीय महिला के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया है। महिला पर आरोप हैं की उसने 9 महीने तक खुद के प्रेग्नेंट होने का स्वांग रचा था, इतना ही नहीं बल्कि उसने आखिरी महीने में यह भी दावा किया था की उसका नवजात चोरी हो गया हैं।

सरगुजा: 5 साल के मासूम ने सम्हाली दिवंगत पिता की नौकरी, बना बाल आरक्षक, SP ने सौंपा नियुक्ति पत्र तो रो पड़ी माँ

मल्कानगिरी के स्वास्थ्य अधिकारियों ने पुष्टि की है कि महिला के खिलाफ मैथिली पुलिस स्टेशन में जालसाजी का मामला दर्ज करा दिया गया है। आरोपी महिला का नाम कौशल्या भूमिया हैं और वह बीरेनपल्ली गांव की रहने वाली हैं।

 ⁠

Faded to look pregnant: अधिकारियों ने आशंका जताया हैं की महिला के इस नाटक के पीछे दो प्रमुख वजहें हो सकती हैं। पहला की उसका पति उसे लगातार गर्भवती होने के लिए दबाव बना रहा था जबकि दूसरी वजह यह हो सकती हैं की वह सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने का प्रयास कर रही हो। हालांकि महिला ने इस बात का खुलासा नहीं किया हैं की उसने गर्भवती होने का स्वांग क्यों रचा था।

तिल्दा नगर पालिका CMO सस्पेंड, अपने दो बेटों को अवैध तरीके से रखा था नौकरी पर

गौरतलब हैं की ओडिशा सरकार गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को पहले दो बच्चो के जन्म पर दो किस्तों में 5,000 देती है। यह लाभ उन्हें ममता योजना के तहत हासिल होता हैं। साथ ही यह उनके कार्यदिवस के नुकसान के एवज में मुआवजे के रूप में भी दिया जाता हैं। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि महिला को कोई वित्तीय लाभ मिला या नहीं।

Faded to look pregnant: जांच और पूछताछ में पता चला हैं की महिला ने स्थानीय एएनएम कार्यकर्ता के पास अपना नाम और पूरी जानकारी दर्ज कराई थी, लेकिन वह आशा कार्यकर्ता से दूर रहती थी, आशंका यह भी जताई जा रही हैं की खुद को प्रेग्नेंट दिखने के लिए वह अपने पेट में कपडे या फिर कोई मोती चित बांधकर रखती रही होगी। महिला नौ महीनो तक आईसीडीएस योजना के तहत सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली दवा, अंडा और अन्य पोषक तत्व लेती रही।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown