महाराष्ट्र में मंदिर नहीं खोलने पर मचा घमासान, अब फडणवीस की पत्नी बोली- शराब दुकान खोलने की छूट है लेकिन मंदिर नही..
महाराष्ट्र में मंदिर नहीं खोलने पर मचा घमासान, अब फडणवीस की पत्नी बोली- शराब दुकान खोलने की छूट है लेकिन मंदिर नही..
नई दिल्ली। महाराष्ट्र में मंदिर नहीं खोलने को लेकर घमासान मचा हुआ है। पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि महाराष्ट्र में बार और शराब की दुकान खोलने की छूट है लेकिन मंदिर खतरनाक जोन में है?
Read More News: पूर्व सीएम करेंगे चुनावी सभा को संबोधित, कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में करेंगे प्रचार
अमृता ने ट्वीट कर कहा कि वाह प्रशासन… भरोसा ना कर पाने वाले लोगों को सर्टिफिकेट देकर साबित करना होता है, ऐसे लोग स्टैंडर्ड ऑन प्रोसीजर को लागू करवाने में नाकाम रहते हैं। मंगलवार से मंदिर ना खोलने को लेकर महाराष्ट्र में कई जगह धरना प्रदर्शन हो रहे हैं।
वाह प्रशासन – bars and liquor shops are wild wide open but temples are danger zones ?
Definitely sometimes ‘certificate’ is required to prove the saneness of some dicey creatures who are incapable of having SOPs in place !#Maharashtra— AMRUTA FADNAVIS (@fadnavis_amruta) October 13, 2020
Read More News: फारूक अब्दुल्ला को जूता मारने वाले को लाखों का ईनाम, हिंदूवादी नेता ने किया ऐलान
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने सीएम उद्धव ठाकरे को चिट्ठी लिखी है। इसमें उन्होंने मुख्यमंत्री से धार्मिक स्थलों को फिर से खोलने का आग्रह किया है। राज्यपाल ने कहा है कि एक जून से राज्य में धार्मिक स्थलों को खोलने का एलान किया गया था, लेकिन चार महीने बीत चुके हैं, इस दिशा में कोई भी कदम नहीं उठाया गया है।
Read More News: दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर गृहमंत्री ने किया पलटवार, कहा- आम सभा में नहीं बुला रहा कोई

Facebook



