दिल्ली में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, पांच आरोपी गिरफ्तार: गुरुग्राम पुलिस

दिल्ली में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, पांच आरोपी गिरफ्तार: गुरुग्राम पुलिस

दिल्ली में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, पांच आरोपी गिरफ्तार: गुरुग्राम पुलिस
Modified Date: October 14, 2025 / 10:24 pm IST
Published Date: October 14, 2025 10:24 pm IST

गुरुग्राम, 14 अक्टूबर (भाषा) गुरुग्राम पुलिस ने दिल्ली में एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है और बैंक कर्मचारी बनकर साइबर धोखाधड़ी करने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

आरोपियों की पहचान ज्ञानेंद्र (36), अमर उर्फ ​​बंता (26), अमन (24), अमिता (26) और यासना (26) के रूप में हुई है।

निरीक्षक संदीप कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने सोमवार रात दिल्ली के अक्षरधाम इलाके में छापेमारी की और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

 ⁠

अमिता और यासना को जांच में शामिल होने के लिए सहमत होने के बाद जमानत पर रिहा कर दिया गया, जबकि अन्य तीन आरोपियों को पूछताछ के लिए दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया।

पुलिस ने बताया, ‘पूछताछ के दौरान, आरोपियों ने खुलासा किया कि अमर गिरोह का मास्टरमाइंड है। उसका कपड़ों का व्यवसाय था और उसे काफी नुकसान हुआ था। इसी दौरान उसकी मुलाकात एक ऐसे व्यक्ति से हुई जो क्रेडिट कार्ड रिचार्ज और धोखाधड़ी की अन्य गतिविधियों में लिप्त था। अमर उसके साथ काम करने लगा।’

जून 2025 में अमर ने खुद धोखाधड़ी करने की योजना बनाई और ज्ञानेंद्र को अपना साथी बनाया। फिर उन्होंने यासना और अमिता को अपने फर्जी कॉल सेंटर में काम पर रख लिया।

पुलिस ने कहा, ‘आरोपी लोगों को फोन करके उनके क्रेडिट कार्ड की जानकारी लेते थे। इसके बाद वे साइबर धोखाधड़ी करते थे।’

पुलिस ने बताया कि उनके पास से आठ मोबाइल फोन, चार सिम कार्ड और दो डायरियां बरामद की गईं।

एसीपी साइबर प्रियांशु दीवान ने बताया कि मामले की जांच जारी है।

भाषा

शुभम प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में