गुरुग्राम में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 14 लोग गिरफ्तार |

गुरुग्राम में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 14 लोग गिरफ्तार

गुरुग्राम में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 14 लोग गिरफ्तार

:   Modified Date:  June 8, 2023 / 09:57 PM IST, Published Date : June 8, 2023/9:57 pm IST

गुरुग्राम, आठ जून (भाषा) गुरुग्राम के सेक्टर-49 स्थित एक घर में फर्जी कॉल सेंटर चलाने के आरोप में तीन महिलाओं समेत 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी तकनीकी सहायता सेवाएं प्रदान करने के बहाने विदेशी नागरिकों को ठग रहे थे। उनके कब्जे से कुल 14 लैपटॉप और पांच मोबाइल फोन बरामद किए गए।

उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया गया।

पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर के मालिक आदित्य और उसकी टीम के सदस्यों अंकित चड्ढा, आकाश सेन, सूरज मिश्रा, आयुष सक्सेना, हेमंत शर्मा, संजीव शुक्ला, अजय कुमार, आशुतोष शर्मा, पंकज कुमार, तुषार कुमार, राजदीप दास गुप्ता उर्फ ​​जेनी, देविका पुरांडे और मनीषा को गिरफ्तार किया।

साइबर अपराध सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) विपिन अहलावत ने बताया, “मामले की जांच के दौरान यह पता चला कि ये आरोपी पहले ग्राहकों की समस्या को हल करने के बहाने उनका विश्वास जीतते थे और ‘एनीडेस्क’, ‘टीम व्यूअर’ और ‘अल्ट्रा व्यूअर’ जैसे एप्लिकेशन के माध्यम से उनके कंप्यूटर का ‘‘रिमोट एक्सेस’’ प्राप्त कर लेते थे।” उन्होंने बताया कि बाद में लोगों के साथ ठगी की जाती थी।

भाषा जितेंद्र अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)