Fake News: भाजपा नेताओं ने वायरल किया पश्चिम बंगाल का फर्जी वीडियो, रिटायर्ड आईएएस अफसर ने DGP का वीडियो शेयर कर किया खुलासा

West Bengal Violence : पश्चिम बंगाल में महिला को निर्वस्त्र कर घुमाने के मामले में पश्चिम बंगाल DGP मनोज मालवीय का बड़ा बयान सामने आया है।

Fake News: भाजपा नेताओं ने वायरल किया पश्चिम बंगाल का फर्जी वीडियो, रिटायर्ड आईएएस अफसर ने DGP का वीडियो शेयर कर किया खुलासा

West Bengal Violence

Modified Date: July 22, 2023 / 03:19 pm IST
Published Date: July 22, 2023 3:19 pm IST

कोलकता : West Bengal Violence : पश्चिम बंगाल में महिला को निर्वस्त्र कर घुमाने के मामले में पश्चिम बंगाल DGP मनोज मालवीय का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि गोदी मीडिया अपने आका को खुश करने के लिए फेक न्यूज फैलाने में मास्टर है। उन्होंने कहा कि मणिपुर की घटना को ढांपने के लिए पश्चिम बंगाल में किसी महिला के साथ हिंसक घटाना की फेक न्यूज गोदी मीडिया द्वारा फैलाई जा रही है।

यह भी पढ़ें : विरासत में मिला म्यूजिक, रोमांटिंक सॉन्ग्स से लोगों के दिलों में बनाई जगह, अरमान मलिक से जुडी दिलचस्प बातें जानें यहां 

DGP मनोज मालवीय ने कही ये बात

West Bengal Violence : पश्चिम बंगाल DGP मनोज मालवीय ने कहा कि जिनके साथ यह घटना घटी है उन्हें हमने नोटिस भेजकर संपर्क करने की कोशिश की, हमने उनसे कहा कि उन्होंने जहां भी इलाज कराया हो उसकी रिपोर्ट या चोट की रिपोर्ट हमें दें। हमने उन्हें पत्र लिखकर कहा कि हमें धारा 164 के तहत बयान दें लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। जांच में हमें अब तक इस संबंध में कोई सबूत नहीं मिले हैं, हमने आसपास के सभी CCTV कैमरा की जांच की है लेकिन हमें कोई प्रमाण नहीं मिला। इससे पहले डीजीपी ने कहा कि हमें 13 जुलाई को बीजेपी से एक ईमेल कि जरिए शिकायत मिली कि 8 जुलाई को सुबह 11 बजे पांचला थाना क्षेत्र की एक महिला को बूथ से जबरन निकाला गया, उसके छेड़छाड़ की गई और कपड़े फाड़े गए। 14 जुलाई को FIR दर्ज की गई। जांच में अब तक इस तरह का कोई तथ्य सामने नहीं आया है जिससे यह प्रमाणित हो कि ऐसी कोई घटना घटी थी।

 ⁠

यह भी पढ़ें : उर्फी जावेद हुई छेड़छाड़ की शिकार, वीडियो जारी कर दिखाया क्या-क्या हुआ उनके साथ प्लेन में

क्या है पूरा मामला

West Bengal Violence : मजूमदार ने कहा कि दोनों घटनाओं में फर्क सिर्फ इतना है कि पश्चिम बंगाल में मणिपुर जैसी हुई दो घटनाओं का वीडियो उपलब्ध नहीं है। मजूमदार ने कहा कि मणिपुर में जो घटना हुई वो बहुत दुखद है, हम उसकी कड़ी निंदा करते हैं, ऐसी घटना कहीं भी नहीं होनी चाहिए। लेकिन बंगाल के दक्षिण पांचला में बीजेपी की महिला सदस्य को पंचायत चुनाव लड़ने के कारण निर्वस्त्र करके घुमाया गया। क्या ये मणिपुर से कम दुःखद घटना है? उन्होंने कहा क िफर्क बस ये है कि इसका कोई वीडियो नहीं है क्योंकि ममता बनर्जी की पुलिस और गुंडे किसी को भी वीडियो नहीं बनाने देते।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.