पाकिस्तान रेंजर्स की हिरासत में मौजूद बीएसएफ जवान की सुरक्षा को लेकर परिवार चिंतित

पाकिस्तान रेंजर्स की हिरासत में मौजूद बीएसएफ जवान की सुरक्षा को लेकर परिवार चिंतित

  •  
  • Publish Date - May 8, 2025 / 09:21 PM IST,
    Updated On - May 8, 2025 / 09:21 PM IST

रिषड़ा (पश्चिम बंगाल), आठ मई (भाषा) पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान में बढ़ते तनाव के बीच बीएसएफ जवान पीएस साहू का परिवार उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित है।

पंजाब के फिरोजपुर जिले में तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 40 वर्षीय कॉन्स्टेबल साहू 23 अप्रैल को अनजाने में अंतराष्ट्रीय सीमा पार कर गए थे, जिसके बाद पाकिस्तानी रेंजर्स ने उन्हें हिरासत में ले लिया था।

साहू की पत्नी रजनी ने चिंता जताई कि दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव से उसके पति की रिहाई के प्रयासों पर असर पड़ सकता है।

साहू की रिहाई के लिए रजनी ने हाल ही में पठानकोट और फिरोजपुर में बीएसएफ अधिकारियों से मुलाकात थी।

पश्चिम बंगाल के रिषड़ा में अपने आवास पर संवाददाताओं से बातचीत में रजनी ने कहा कि उसे आश्वासन दिया गया है कि मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है और आधिकारिक माध्यमों से रिहाई के प्रयास जारी हैं।

उसने कहा, “पठानकोट से लौटने के बाद मुझे उम्मीद थी कि मेरे पति जल्द ही वापस आ जाएंगे। जब पाकिस्तानी रेंजर्स ने उन्हें भारतीय सीमा में हिरासत में लिया था, तो हमें उम्मीद थी कि उन्हें जल्द ही रिहा कर दिया जाएगा। लेकिन अब युद्ध जैसे हालात हैं, हमें नहीं पता कि क्या होगा।”

रजनी ने कहा कि वह अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मामले में दखल देने की गुहार लगाने की तैयारी कर रही है।

उसने कहा, “हम चाहते हैं कि कोई हमारी बात सुने। मेरा मानना ​​है कि हमारे मुख्यमंत्री हमारी मदद कर सकती हैं या कम से कम हमारी चिंताओं को केंद्र के समक्ष उठा सकती हैं।”

साहू के पिता भोलानाथ ने कहा कि उनका परिवार भावनात्मक उथल-पुथल के दौर से गुजर रहा है।

उन्होंने कहा, “हम अब खबरें नहीं देख रहे हैं। हम बस यही चाहते हैं कि हमारा बेटा सुरक्षित वापस आ जाए। उसे घर वापस लाना सरकार की जिम्मेदारी है।”

भाषा पारुल माधव

माधव