फरीदाबाद में कक्षा 9वीं के दो छात्रों की पिटाई के आरोप में सरकारी शिक्षक गिरफ्तार

फरीदाबाद में कक्षा 9वीं के दो छात्रों की पिटाई के आरोप में सरकारी शिक्षक गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - December 18, 2025 / 09:49 PM IST,
    Updated On - December 18, 2025 / 09:49 PM IST

फरीदाबाद, 18 दिसंबर (भाषा) हरियाणा के फरीदाबाद में एक सरकारी स्कूल में कक्षा नौवीं के दो छात्रों को डंडे से पीटने के आरोप में एक शिक्षक को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि शिक्षक ने छात्रों की गैरहाजिरी के कारण उन्हें पीटा था।

पुलिस के अनुसार, सारन क्षेत्र स्थित सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में हुई इस घटना का कथित वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है।

पुलिस के अनुसार, बिना किसी शिक्षक को सूचना दिए दोनों छात्र सोमवार को स्कूल से चले गए थे। मंगलवार को लौटने पर आरोपी शिक्षक नरेंद्र राठी (46) ने कथित तौर पर पूरी कक्षा के सामने डंडे से छात्रों को पीटा। पूरी घटना का वीडियो एक अन्य छात्र ने रिकॉर्ड किया।

बुधवार को वीडियो सामने आने के बाद सारन थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई। जिला बाल कल्याण समिति ने दोनों छात्रों के बयान दर्ज किए हैं।

सारन थाना प्रभारी ब्रह्म प्रकाश ने कहा, “आरोपी को जांच में शामिल होने के बाद जमानत पर रिहा कर दिया गया। स्कूल प्रबंधन समिति से 24 घंटे में रिपोर्ट मांगी गई थी लेकिन अभी तक प्राप्त नहीं हुई है। दोनों बच्चों का चिकित्सकीय परीक्षण भी कराया गया है। रिपोर्ट में गंभीर चोट की पुष्टि नहीं हुई है। मामले में जांच जारी है।”

भाषा

राखी नेत्रपाल

नेत्रपाल