बस्ती (उप्र) एक मई (भाषा) वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के रेहर गांव में बृहस्पतिवार को आकाशीय बिजली गिरने से किसान दंपत्ति की मौत हो गई।
अधिकारियों ने बताया कि रामचरण (55) और उनकी पत्नी चंद्रावती (52) अपने खेत में काम कर रहे थे, तभी अचानक तेज आंधी आई और आकाशीय बिजली गिर गई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जिस स्थान पर दंपत्ति आकाशीय बिजली की चपेट में आए, वहां से धुआं उठता हुआ दिखाई दिया।
किसान दंपत्ति सुबह से ही अपने खेत में काम कर रहे थे। घटना की सूचना मिलने पर वाल्टरगंज पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रतिपाल सिंह चौहान ने घटना की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
भाषा सं जफर नोमान
नोमान