गोवा: मुख्यमंत्री सावंत ने प्रमुख अवसंरचना परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की

गोवा: मुख्यमंत्री सावंत ने प्रमुख अवसंरचना परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की

  •  
  • Publish Date - January 2, 2026 / 01:51 PM IST,
    Updated On - January 2, 2026 / 01:51 PM IST

पणजी, दो जनवरी (भाषा) गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने केंद्र सरकार की विशेष सहायता योजना के तहत राज्य में जारी प्रमुख अवसंरचना परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा के लिए शुक्रवार को एक बैठक की अध्यक्षता की।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, केंद्र सरकार की ‘राज्यों को पूंजीगत निवेश के लिए विशेष सहायता’ योजना के तहत गोवा में 512.91 करोड़ रुपये की परियोजनाएं शुरू की गई हैं।

मुख्यमंत्री ने इन कार्यों की वर्तमान स्थिति, आवंटित धन के उपयोग और उन्हें पूरा करने के लिए निर्धारित समय-सीमा की समीक्षा की।

विज्ञप्ति के अनुसार, सावंत ने सभी कार्यान्वयन विभागों को परियोजनाओं में तेजी लाने, बेहतर अंतर-विभागीय समन्वय सुनिश्चित करने और समय-सीमा का पालन करने के निर्देश दिए ताकि इन परियोजनाओं का लाभ जल्द से जल्द लोगों तक पहुंच सके।

इसमें कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार उन विकास पहलों को तेज करने के लिए प्रतिबद्ध है जो आर्थिक विकास में योगदान देती हैं, सार्वजनिक अवसंरचनाओं ढांचे को मजबूत करती हैं और नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार लाती हैं।

भाषा

सुमित मनीषा

मनीषा