हरियाणा के जींद में नहर में डूबने से किसान की मौत

हरियाणा के जींद में नहर में डूबने से किसान की मौत

  •  
  • Publish Date - January 23, 2023 / 06:24 PM IST,
    Updated On - January 23, 2023 / 06:24 PM IST

जींद, 23 जनवरी (भाषा) हरियाणा के जींद जिले के भम्भेवा गांव में नहर पर पानी संभालने गए किसान की उसमें डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

जिले के पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा कर इसे परिजनों को सौंप दिया है।

पुलिस ने बताया कि मरने वााले किसान की पहचान भम्भेवा गांव निवासी प्रवीन (50) के रूप में की गयी है । उन्होंने बताया कि गत 21 जनवरी की रात को वह खेतों में पानी देने के लिए गया था।

उन्होंने बताया कि जब वह पानी संभालने के लिए सुंदर ब्रांच नहर पर गया तो उसका पांव फिसल गया और नहर में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गयी ।

भाषा सं रंजन

रंजन