आधा हो डीजल के दाम, तीनों कानूनों की वापसी सहित इन 6 मांगों पर अड़े किसान, कहा- नहीं माने तो होगा उग्र आंदोलन

आधा हो डीजल के दाम, तीनों कानूनों की वापसी सहित इन 6 मांगों पर अड़े किसान, कहा- नहीं माने तो होगा उग्र आंदोलन

  •  
  • Publish Date - December 3, 2020 / 08:08 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

नई दिल्ली। किसान सरकार से सीधे आर-पार की लड़ाई लड़ रहे हैं। पिछले एक हफ्ते से चल रहे आंदोलन के बीच आज ​किसानों ने तीनों कृषि कानूनों की वापसी सहित कुल 6 मांगों को सरकार के सामने रखा है। जिस पर किसानों ने सरकार से लिखित में गारंटी मांगा है। प्रदर्शनकारी किसानों का कहना है कि अगर सरकार उनकी मांगे नहीं सुनती है तो आंदोलन जारी रहेगा। दिल्ली की सड़कों पर उग्र आंदोलन होगा।

Read More News: सीएम भूपेश बघेल ने दुर्ग में किया लोक कला मार्ग का लोकार्पण, दादा-दादी नाना-नानी पार्क में पंथी, सुआ और राऊत नाच की झांकी

किसानों ने तीनों कृषि कानूनों को तुरंत वापस लेने, MSP को कानूनी बनाया जाने, MSP को फिक्स करने के लिए स्वामीनाथन फॉर्मूले को लागू करना, NCR रीजन में वायु प्रदूषण एक्ट में बदलाव, खेती के लिए डीजल के दामों में 50 फीसदी की कटौती, देशभर में किसान नेता, कवियों, वकीलों और अन्य पर दर्ज केस वापस लिए जाने की मांग सरकार से की है।

Read More News: ‘घोषित अपराधी’ करार दिए गए पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने लिया बड़ा 

उल्लेखनीय है कि आंदोलन को खत्म करने के लिए सरकार लगातार​ किसानों को मनाने में जुटी हुई है। अब तब किसान और सरकार के बीच तीन दौर की बात भी हो चुकी है, लेकिन अभी तक हल नहीं निकला है। आज भी बातचीत का दौर जारी है। किसानों की ओर से कहा गया है कि अगर आज की बैठक में कोई हल नहीं निकलता है, तो किसानों का आंदोलन आक्रामक होगा और उसका अंत क्या होगा, कोई नहीं जानता है।

Read More News: राजधानी में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, तीन युवतियों और दो युवक मिले संदिग्ध अवस्था में

किसानों की मांगों पर चर्चा के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के घर पहुंचे हैं। दोनों के बीच कृषि कानूनों के बारे में चर्चा जारी है। तीन कृषि कानूनों पर चल रहे गतिरोध के बीच दोनों नेताओं के बीच बातचीत काफी अहम मानी जा रही है।

Read More News:  वरिष्ठ पत्रकार ललित सुरजन के निधन पर प्रदेश भाजपाध्यक्ष विष्णुदेव साय और नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने जताया शोक