नोएडा (उप्र), 22 दिसंबर (भाषा) केंद्र के नए कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का यहां अलग-अलग स्थानों पर धरना मंगलवार भी जारी रहा।
चिल्ला रेगुलेटर बॉर्डर पर मंगलवार को दूसरे दिन भी 11 किसानों ने सांकेतिक भूख हड़ताल की।
भारतीय किसान यूनियन (भानु) के प्रदेश अध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह ने कहा कि नए कृषि कानूनों के विरोध में यूनियन के पदाधिकारी रोजाना सांकेतिक भूख हड़ताल कर अपना विरोध जताएंगे।
उन्होंने कहा कि नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर किसान पिछले काफी समय से आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी मांग पर कोई ध्यान नहीं दे रही।
इस बीच, यहां दलित प्रेरणा स्थल पर भी भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति का धरना जारी रहा।
भाषा सं सिम्मी
सिम्मी