राजस्थान में किसानों ने कई स्थानों पर चक्काजाम किया

राजस्थान में किसानों ने कई स्थानों पर चक्काजाम किया

  •  
  • Publish Date - December 3, 2020 / 10:25 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

जयपुर, तीन दिसंबर (भाषा) राजस्थान के कई इलाकों में किसानों ने केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन और चक्काजाम किया। इससे जयपुर-दिल्ली मार्ग सहित अनेक सड़कों पर आवागमन बाधित हुआ। किसान संगठनों ने दोपहर दो बजे तक चक्काजाम किया।

राजधानी जयपुर में किसान संघर्ष संयुक्त समन्वय समिति की अगुवाई में किसानों ने सूरजपोल मंडी के सामने चक्काजाम किया। अधिकारियों के अनुसार किसानों के प्रदर्शन से वाहनों का आवागमन प्रभावित हुआ।

उन्होंने बताया कि हनुमानगढ़, गंगानगर व बीकानेर जिलों में भी किसान संगठनों ने चक्काजाम किया।

एक किसान नेता के अनुसार चक्काजाम में अखिल भारतीय किसान सभा, माकपा, एनएसयूआई सहित कई संगठनों ने भाग लिया।

किसान संगठन केंद्र सरकार के कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं और इन्हें वापस लेने की मांग कर रहे हैं।

भाषा पृथ्वी कुंज अविनाश

अविनाश