फसल नुकसान का मुआवजा पाने के लिए किसान जल्द करे ये काम, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ने किया आग्रह

Farmers get bank accounts verified to get compensation : हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने मंगलवार को किसानों से अपने बैंक खातों को

  •  
  • Publish Date - December 28, 2022 / 07:00 AM IST,
    Updated On - December 28, 2022 / 07:07 AM IST

Dushyant Chautala will support Congress

चंडीगढ़ : Farmers get bank accounts verified to get compensation : हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने मंगलवार को किसानों से अपने बैंक खातों को ‘‘मेरी फसल मेरा ब्योरा’’ पोर्टल पर सत्यापित कराने का आग्रह किया, ताकि पात्र लोगों को जल्द से जल्द फसल क्षति का मुआवजा मिल सके।

यह भी पढ़ें : फिर कांप उठी धरती! नेपाल और उत्तराखंड में महसूस हुए भूकंप के झटके… 

Farmers get bank accounts verified to get compensation : उन्होंने कहा कि उपायुक्तों को भी संबंधित विधायकों के साथ बैठक कर विधानसभा क्षेत्रवार कोषागार में पड़ी मुआवजे की राशि की जानकारी देने के निर्देश दिए जाएंगे, ताकि विधायक किसानों से संपर्क कर उन्हें उनका बैंक खाता सत्यापित कराने में मदद कर पाएं।

यह भी पढ़ें : पूर्व गृहमंत्री को मिली बड़ी राहत, एक साल बाद जेल से होंगे रिहा, हाईकोर्ट ने खारिज की CBI की याचिका 

Farmers get bank accounts verified to get compensation : चौटाला ने बेमौसम बारिश से फसल के नुकसान के मुआवजे के संबंध में विधानसभा में एक सदस्य द्वारा उठाए गए सवाल पर यह बात कही। ‘मेरी फसल मेरा ब्योरा’ पोर्टल में कृषि भूमि और फसलों से संबंधित विवरण हैं। चौटाला ने कहा कि राज्य में कई जगहों पर 22 सितंबर के बाद भारी बारिश हुई और इसके परिणामस्वरूप जलभराव के कारण खरीफ फसलों को नुकसान पहुंचा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें