फारुक अब्दुल्ला को नमाज पढ़ने के लिए आवास से बाहर जाने से रोका गया: एनसी

फारुक अब्दुल्ला को नमाज पढ़ने के लिए आवास से बाहर जाने से रोका गया: एनसी

  •  
  • Publish Date - October 30, 2020 / 06:15 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:22 PM IST

jammu and kashmir assembly election results 2024

श्रीनगर, 30 अक्टूबर (भाषा) नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) ने शुक्रवार को दावा किया कि जम्मू-कश्मीर में प्राधिकारियों ने पार्टी अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला को मिलाद-उन-नबी के मौके पर नमाज पढ़ने के मकसद से यहां हजरतबल दरगाह जाने के लिए उनके आवास से बाहर जाने से रोक दिया।

इस मामले पर टिप्पणी के लिए प्रशासन का कोई अधिकारी उपलब्ध नहीं हो सका।

पढ़ें- 54 के माइक टायसन एक बार फिर रिंग में उतरेंगे, रॉय जोन्स से होगा मुकाबला

नेशनल कॉन्फ्रेंस ने ट्वीट किया, ‘‘जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने पार्टी अध्यक्ष डॉ. फारुक अब्दुल्ला के आवास को अवरुद्ध कर दिया है और उन्हें नमाज पढ़ने के लिए दरगाह हजरतबल जाने से रोक दिया। जेकेएनसी खासकर मिलाद-उन-नबी के पवित्र अवसर पर प्रार्थना के मौलिक अधिकार के उल्लंघन की निंदा करता है।’

लोकसभा में श्रीनगर का प्रतिनिधित्व करने वाले फारुक अब्दुल्ला डल झील के किनारे स्थित हजरतबल दरगाह पर जाकर नमाज पढ़ने वाले थे।

पढ़ें- बड़े ब्रांड के बेच रहे थे नकली सामान, 3 कारोबारी गि…

पैगम्बर मोहम्मद की जयंती के अवसर पर मिलाद-उन-नबी मनाया जाता है। इसे इस्लामी कैलेंडर के तीसरे माह रबी-अल अव्वल में मनाया जाता है।