फारूक मंगलवार को ईडी के समक्ष पेश नहीं हो सकेंगे

फारूक मंगलवार को ईडी के समक्ष पेश नहीं हो सकेंगे

  •  
  • Publish Date - February 13, 2024 / 01:21 PM IST,
    Updated On - February 13, 2024 / 01:21 PM IST

श्रीनगर, 13 फरवरी (भाषा) धन शोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा तलब किए गए नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता फारूक अब्दुल्ला ने एजेंसी को सूचित किया है कि वह मंगलवार को यहां उसके सामने पेश नहीं हो सकेंगे क्योंकि वह शहर से बाहर हैं। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों ने कहा कि श्रीनगर से लोकसभा सदस्य ने एक ईमेल और एक पत्र के माध्यम से ईडी अधिकारियों को इसकी जानकारी दी है।

अब्दुल्ला को मंगलवार को श्रीनगर में ईडी कार्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा गया था।

सूत्रों ने कहा कि वह फिलहाल जम्मू में हैं।

अब्दुल्ला (86) को केंद्रीय एजेंसी ने पिछली बार इस मामले में 11 जनवरी को तलब किया था, लेकिन वह तब भी पेश नहीं हुए थे।

ईडी की जांच जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन में कथित वित्तीय अनियमितताओं से संबंधित है। ईडी ने 2022 में इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री को आरोपी बनाया था।

यह मामला केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा 2018 में दायर आरोपपत्र पर आधारित है।

भाषा शफीक नरेश

नरेश