‘पापा आप के राज में कोई खुश नहीं रह सकता.. सुसाइड नोट में ये लिख फैशन डिजाइनर 11वीं मंजिल से कूदी

Fashion designer commits suicide : पुलिस ने एक सुसाइड नोट बरामद किया है..

  •  
  • Publish Date - December 3, 2022 / 10:44 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:18 PM IST

नई दिल्ली। Fashion designer commits suicide :  गाजियाबाद में 11वीं मंजिल से कूदकर एक फैशन डिज़ाइनर ने खुदकुशी कर ली। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक सुसाइड नोट बरामद किया है जिसमें मौत को लेकर कई अहम बातों का जिक्र किया है। जिसकी पुलिस अभी जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें:  शिर्डी साईं बाबा मंदिर आतंकियों ने निशाने पर, आतंकी ने कबूली रेकी करने की बात, अवैध हथियार, विस्फोटक और गोला बारुद बरामद

Fashion designer commits suicide :  जानकारी के अनुसार राजनगर एक्सटेंशन के सृष्टि सोसायटी का यह मामला है। बताया जा रहा है कि फैशन डिज़ाइनर आयुषी दीक्षित 11वीं मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली। मेरठ के कंकर खेड़ा के रहने वाले सतीश दीक्षित का परिवार सोसाइटी के प्लॉट नंबर 1101 रहता है। सतीश की बेटी आयुषी नोएडा में गौरव स्टूडियो में फैशन डिज़ाइनर है। जानकारी के अनुसार, 25 वर्षीय आयुषी की कंपनी ने पिछले दिनों करीना कपूर की ड्रेस भी डिजाइन की थी।

यह भी पढ़ें: Youtube संसद टीवी का अकाउंट किया बंद, हैकर्स ने नाम बदलकर लिख दिया था Ethereum

सुसाइड नोट में कही ये बात

पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें युवती ने नौकरी के तनाव के चलते खुदकुशी करना बताया है। इसके अलावा अपने पिता का जिक्र करते हुए लिखा है कि ‘पापा आपके राज में कोई खुश नहीं रह सकता। आयुषी ने अपने पिता के लिए जो लिखा, पुलिस भी हैरान है। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें:  10वीं की परीक्षा में शामिल होने से छात्राओं ने किया इंकार, कहा- हिजाब हटाने के लिए कहा, लेकिन ऐसा नहीं कर सकते