Father Beats His Daughter | Photo Credit: IBC24
कर्नाटक: Father Beats His Daughter कर्नाटक के शिवमोगा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पिता ने अपनी ही बेटी पर जानलेवा हमला कर दिया। उन्होंने जंगल में ले जाकर बेटी को बुरी तरह से पीटा और से जान से मारने की काशिश की।
Read More: NSE IPO Date: NSE IPO की उल्टी गिनती शुरू? CEO ने दी टाइमिंग पर चौंकाने वाली बड़ी अपडेट…
Father Beats His Daughter मिली जानकारी के अनुसार, मामला शिवमोगा जिले का है। दरअसल, यहां रहने वाले एक पिता की बेटी की शादी होने वाली थी। लेकिन शादी से पहले बेटी प्रेग्नेंट हो गई। इस बात की जानकारी जब पिता को हुई तो वे गुस्से से आगबबूला हो गया।
आरोपी पिता ने फिर प्लान किया। फिर पत्नी और बेटी को इलाज के बहाने ले जा रहा था। लेकिन आरोपी पिता ने पत्नी और बेटी को जंगल में ले गया। जहां उन्होंने बेटी से मारपीट की। इतना ही नहीं उन्होंने अपनी ही बेटी को जान से मारने का भी प्रयास किया।
हमले के बाद युवती बेहोश हो गई। जिसके बाद आरोपी पिता छोड़कर फरार हो गया। कुछ देर बाद जब युवती को होश आया तो उसने किसी तरह वहां मौजूद स्थानीय लोगों की मदद ली। फिर उसे उलवी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से उसकी हालत गंभीर होने पर उसे शिवमोगा के मेगन अस्पताल रेफर किया गया।
इलाज के बाद युवती ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। युवती ने अपने बयान में कहा कि उसके माता-पिता ने ही उस पर हमला किया और उसकी हत्या करने की कोशिश की। उसने खासतौर पर अपने पिता पर मारपीट और हत्या के प्रयास का आरोप लगाया है।