फरीदाबाद में 50 तक गिनती न लिख पाने पर पिता ने बेटी की हत्या की

Ads

फरीदाबाद में 50 तक गिनती न लिख पाने पर पिता ने बेटी की हत्या की

  •  
  • Publish Date - January 23, 2026 / 08:31 PM IST,
    Updated On - January 23, 2026 / 08:31 PM IST

फरीदाबाद, 23 जनवरी (भाषा) हरियाणा के फरीदाबाद में एक पिता ने अपनी चार वर्षीय बेटी को घर पर पढ़ाते समय 50 तक गिनती न लिख पाने के कारण कथित तौर पर पीट-पीटकर मार डाला। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

सेक्टर 58 थाने में शिकायत दर्ज होने के बाद आरोपी कृष्णा जायसवाल (31) को गिरफ्तार कर लिया गया। उसे शुक्रवार को शहर की अदालत में पेश किया गया जहां से उसे एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

पुलिस के अनुसार, उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिला अंतर्गत खेरतिया गांव का मूल निवासी जायसवाल फरीदाबाद में किराए के मकान में रहता था। वह और उसकी पत्नी निजी कंपनियों में काम करते थे। मां दिन में काम करती थी, जबकि जायसवाल इस दौरान घर पर बच्चों की देखभाल और अपनी बेटी की पढ़ाई की निगरानी करता था।

अधिकारियों ने बताया कि यह घटना 21 जनवरी को तब हुई जब जायसवाल ने बच्ची को एक से 50 तक गिनती लिखने को कहा। उन्होंने कहा कि जब वह यह काम पूरा नहीं कर पाई, तो पिता ने कथित तौर पर उसे बुरी तरह पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि घटना के बारे में तब पता चला जब मां शाम को काम से लौटी और बच्ची को मृत पाया। अधिकारियों ने कहा कि बच्ची की मां की शिकायत पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया।

फरीदाबाद पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया और आरोपी से पुलिस हिरासत में पूछताछ की जा रही है।

भाषा तान्या नेत्रपाल

नेत्रपाल