Lady Teacher Viral Video: बिना टिकट एसी कोच में सफर… टीटीई से बहस, महिला शिक्षक का वीडियो देख आप भी हो जाएंगे हैरान

Lady Teacher Viral Video: एक महिला ट्रेन के एसी कोच में सफर कर रही थी। इस दौरान महिला और TTE के बीच जोरदार बहस होती हुई दिखाई दे रही है।

  •  
  • Publish Date - October 8, 2025 / 02:34 PM IST,
    Updated On - October 8, 2025 / 02:34 PM IST

Lady Teacher Viral Video/Image Credit: @NCMIndiaa X Handle

HIGHLIGHTS
  • बिहार की महिला टीचर और टीटीई के बीच बहस का वीडियो वायरल हो रहा है।
  • महिला शिक्षिका बिना टिकट के ट्रेन के AC कोच में सफर कर रही थी।
  • महिला ने टीटीई को धमकी भी दी है।

Lady Teacher Viral Video: नई दिल्ली: ट्रेन में बेटिकट यात्रियों के रंगे हाथों पकड़े जानें के कई वीडियो आपने सोशल मीडिया पर देखे होंगे। वहीं अब ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक महिला ट्रेन के एसी कोच में सफर कर रही थी। इस दौरान महिला और TTE के बीच जोरदार बहस होती हुई दिखाई दे रही है। TTE ने बातचीत और बहस बाजी का वीडियो बना लिया। बताया जा रहा है कि, हिला बिहार सरकार में सरकारी ​टीचर है और ट्रेन के एसी कोच में बिना टिकट यात्रा कर रही थी।

यह भी पढ़ें: Ambikapur News: OMG..! गरीबों के मुंह से निवाला छीन रहे थे अधिकारी, राशन दुकानों में 65 लाख का घोटाला, आगे क्या..?

महिला के दो वीडियो हुए वायरल

Lady Teacher Viral Video:  महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में महिला TTE को नजरअंदाज करती दिखती है और अपने फोन में व्यस्त होने का नाटक करती है। हालांकि, TTE फिर भी कहता रहता है ‘अगर टिकट है तो दिखाइए ना मैडम।’ कुछ सेकंड बाद, महिला खड़ी हो जाती है और वह फोन छीनने की कोशिश करती है जिससे टीटी उसकी रिकॉर्डिंग कर रहा था और उसके गैरकानूनी व्यवहार को उजागर कर रहा था।

यह भी पढ़ें: Raisen News: बैंक से घर लौट रही युवती से छेड़छाड़, युवक ने गले में हाथ डालकर की अश्लील हरकत, फिर गुस्साए ग्रामीणों ने कर दिया ये काम

बिना टिकट यात्रा कर रही थी महिला

Lady Teacher Viral Video:  TTE डांटने के स्वर में कहता है कि बिहार सरकार में शिक्षक हैं और बिना टिकट यात्रा कर रही हैं। चेतावनी देता है कि जब वह उसकी हरकतें रिकॉर्ड कर रहा हो, तो फ़ोन को हाथ न लगाए। महिला अपना गुनाह कुबूल करती है और टीटीई से कहती है, ‘एक महिला को परेशान कर रहे हो आप…और नहीं जाएंगे तो क्या कर लेंगे?”

यह भी पढ़ें: MP Crime News: स्कूल जा रहे छात्र पर युवकों ने किया ब्लेड से हमला, गंभीर हालत में ले जाया गया अस्पताल 

महिला ने टीटीई को दी धमकी

Lady Teacher Viral Video:  वहीं अब इस मामले से जुड़ा एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में महिला अपने पिता और कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर टीटीई को धमकाने की कोशिश करते हुए नजर आ रही है। महिला के दोनों वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।