Lady Teacher Viral Video/Image Credit: @NCMIndiaa X Handle
Lady Teacher Viral Video: नई दिल्ली: ट्रेन में बेटिकट यात्रियों के रंगे हाथों पकड़े जानें के कई वीडियो आपने सोशल मीडिया पर देखे होंगे। वहीं अब ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक महिला ट्रेन के एसी कोच में सफर कर रही थी। इस दौरान महिला और TTE के बीच जोरदार बहस होती हुई दिखाई दे रही है। TTE ने बातचीत और बहस बाजी का वीडियो बना लिया। बताया जा रहा है कि, हिला बिहार सरकार में सरकारी टीचर है और ट्रेन के एसी कोच में बिना टिकट यात्रा कर रही थी।
Lady Teacher Viral Video: महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में महिला TTE को नजरअंदाज करती दिखती है और अपने फोन में व्यस्त होने का नाटक करती है। हालांकि, TTE फिर भी कहता रहता है ‘अगर टिकट है तो दिखाइए ना मैडम।’ कुछ सेकंड बाद, महिला खड़ी हो जाती है और वह फोन छीनने की कोशिश करती है जिससे टीटी उसकी रिकॉर्डिंग कर रहा था और उसके गैरकानूनी व्यवहार को उजागर कर रहा था।
Update:
The lady teacher after being caught by the TTE for travelling without ticket tried to threaten the TTE later along with her father and other people.pic.twitter.com/1IbOaR9ZwT https://t.co/RBBbpZAuJ2— NCMIndia Council For Men Affairs (@NCMIndiaa) October 8, 2025
Lady Teacher Viral Video: TTE डांटने के स्वर में कहता है कि बिहार सरकार में शिक्षक हैं और बिना टिकट यात्रा कर रही हैं। चेतावनी देता है कि जब वह उसकी हरकतें रिकॉर्ड कर रहा हो, तो फ़ोन को हाथ न लगाए। महिला अपना गुनाह कुबूल करती है और टीटीई से कहती है, ‘एक महिला को परेशान कर रहे हो आप…और नहीं जाएंगे तो क्या कर लेंगे?”
Lady Teacher Viral Video: वहीं अब इस मामले से जुड़ा एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में महिला अपने पिता और कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर टीटीई को धमकाने की कोशिश करते हुए नजर आ रही है। महिला के दोनों वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।