उड़ानें कम होने से केबिन क्रू के वेतन पर पड़ रहा है असर : एआई एक्सप्रेस यूनियन

उड़ानें कम होने से केबिन क्रू के वेतन पर पड़ रहा है असर : एआई एक्सप्रेस यूनियन

  •  
  • Publish Date - May 22, 2024 / 03:54 PM IST,
    Updated On - May 22, 2024 / 03:54 PM IST

नयी दिल्ली, 22 मई (भाषा) एअर इंडिया के केबिन क्रू द्वारा अपनी हड़ताल वापस लेने के दो सप्ताह से भी कम समय बाद, एअर इंडिया एक्सप्रेस की एक यूनियन ने उड़ान में देरी और उन्हें रद्द किये जाने को लेकर चिंता जताते हुए कहा है कि उड़ान की संख्या कम होने से केबिन क्रू के वेतन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।

एयर इंडिया एक्सप्रेस कर्मचारी संघ (एआईएक्सईयू) ने यह भी दावा किया कि हवाई अड्डे के ‘प्रवेश पास’ की अनुपलब्धता के कारण पिछले दो महीने से 100 से अधिक केबिन क्रू बिना उड़ान ड्यूटी के बेकार बैठे हैं।

यह यूनियन एयरलाइन के केबिन क्रू के एक वर्ग का प्रतिनिधित्व करती है।

इस महीने की नौ तारीख को श्रम आयुक्त (मध्य) द्वारा बुलाई गई यूनियन एवं एयरलाइन के प्रतिनिधियों की बैठक के बाद केबिन क्रू की हड़ताल वापस ले ली गई थी।

एयरलाइन में कथित कुप्रबंधन के विरोध में की गई हड़ताल के कारण विमानों के उड़ान में व्यवधान उत्पन्न हुआ।

यूनियन ने मंगलवार को श्रम आयुक्त को पत्र लिखकर दावा किया कि सॉफ्टवेयर में बदलाव के बाद केबिन क्रू डेटा खो गया था।

यूनियन ने आयुक्त से तत्काल हस्तक्षेप की मांग करते हुए कहा कि उड़ान की कम संख्या से केबिन क्रू के वेतन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।

भाषा रंजन सुरेश

सुरेश