Pre Budget Meeting
नई दिल्ली : Pre Budget Meeting : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज नई दिल्ली में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के वित्त मंत्रियों के साथ बजट पूर्व चर्चा की है। इस बैठक में छत्तीसगढ़, गोवा, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड और सिक्किम में मुख्यमंत्री और बिहार, मध्य प्रदेश, ओडिसा, राजस्थान और तेलंगाना के उपमुख्यमंत्री और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी, वित्त सचिव टी.वी. सोमनाथन और वरिष्ठ अधिकारी ने भी भाग लिया है। इस बैठक में छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी भी मौजूद है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कल किसान संघों के प्रतिनिधियों और कृषि अर्थशास्त्रियों के साथ बजट पूर्व परामर्श किया था। इससे पहले, वे वित्तीय और पूंजी बाजार क्षेत्र के प्रमुख विशेषज्ञों, उद्योगपतियों और औद्योगिक संघों के साथ-साथ प्रमुख अर्थशास्त्रियों के साथ भी इस तरह के परामर्श कर चुकी हैं।