कोलकाता, 21 जनवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में निर्वाचन आयोग के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसमें 82 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत का जिक्र है, जिसने राज्य में चल रहे मतदाता सूची के ‘‘विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर चिंता’ के कारण कथित तौर पर अपनी जान ले ली। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि बुजुर्ग के बेटे द्वारा पारा पुलिस थाना में दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर घटना के 23 दिन बाद मामला दर्ज किया गया था।
अधिकारी ने कहा, ‘इस मामले में निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने और आपराधिक साजिश रचने के आरोप लगाए गए हैं। प्राथमिकी में किसी भी अधिकारी का नाम नहीं है।’
उन्होंने बताया कि पारा ब्लॉक के चौटाला गांव के एक आदिवासी व्यक्ति दुर्जन माझी ने ब्लॉक कार्यालय में एसआईआर सुनवाई के लिए पेश होने से कुछ घंटे पहले कथित तौर पर 29 दिसंबर को आत्महत्या कर ली ।
माझी के परिवार ने आरोप लगाया कि उन्होंने मतदाता सूची के चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर चिंता के कारण आत्महत्या कर ली।
सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग पर एसआईआर प्रक्रिया के माध्यम से जनता में भय पैदा करने का आरोप लगाया है। भाजपा और निर्वाचन आयोग ने अभी तक इस आरोप पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
एक अन्य घटना में पुरुलिया जिले के मानबाजार में 32 वर्षीय एक आदिवासी व्यक्ति ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। उसके परिवार ने यह दावा कि उसने यह आत्मघाती कदम तब उठाया जब उसे एसआईआर सुनवाई का नोटिस मिला।
भाषा तान्या माधव
माधव