महाकुंभ नगर (उप्र), 21 फरवरी (भाषा) महाकुंभ में स्नान करने आई महिलाओं और लड़कियों के स्नान करते हुए वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में महाकुंभ नगर कोतवाली में 15 सोशल मीडिया एकाउंट के खिलाफ तीन प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं।
महाकुंभ मेले के अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि के लिए तैयारियों की समीक्षा करने आए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार ने यहां संवाददाताओं को बताया कि महिलाओं के वीडियो वायरल करने के मामले में 15 सोशल मीडिया एकाउंट्स के खिलाफ तीन प्राथमिकी दर्ज की गई हैं।
उन्होंने बताया कि वीडियो वायरल करने वाले तत्वों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
डीजीपी ने बताया कि इसके अलावा, महाकुंभ को लेकर भ्रामक समाचार वायरल करने के मामले में अभी तक करीब 50 प्राथमिकी दर्ज की गयी हैं।
भाषा
राजेंद्र, रवि कांत रवि कांत