ओडिशा के कटक में कपड़े की दुकान में लगी आग

ओडिशा के कटक में कपड़े की दुकान में लगी आग

  •  
  • Publish Date - September 29, 2023 / 12:12 PM IST,
    Updated On - September 29, 2023 / 12:12 PM IST

कटक (ओडिशा), 29 सितंबर (भाषा) ओडिशा के कटक में चौधरी बाजार में शुक्रवार को सुबह कपड़े की एक दुकान में आग लग गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक दमकल अधिकारी ने बताया कि सबसे पहले तीन मंजिला इमारत के निचले तल में आग लगी देखी गई। बाद में यह दो अन्य तल पर भी फैल गई। उन्होंने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

अधिकारियों ने कहा कि आग बुझाने के लिए दमकल की कम से कम सात गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। पूरे इलाके में काला धुंआ छा गया था जिससे दमकल कर्मियों को व्यस्त बाजार वाले इलाके में आग बुझाने में परेशानी हुई।

दमकल सेवा के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘धुंए के कारण हम इमारत में प्रवेश नहीं कर पा रहे थे।’’

एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने का कारण अभी ज्ञात नहीं है।

भाषा सुरभि मनीषा

मनीषा