दिल्ली के ओखला में कोरियर कंपनी के दफ्तर में लगी आग, कोई हताहत नहीं

दिल्ली के ओखला में कोरियर कंपनी के दफ्तर में लगी आग, कोई हताहत नहीं

  •  
  • Publish Date - May 8, 2025 / 04:45 PM IST,
    Updated On - May 8, 2025 / 04:45 PM IST

नयी दिल्ली, आठ मई (भाषा) दक्षिण-पूर्व दिल्ली के ओखला इलाके में स्थित एक कोरियर कंपनी के दफ्तर में बृहस्पतिवार को आग लग गई। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि आग लगने की सूचना सुबह 11 बजकर 25 मिनट पर मिली थी।

उन्होंने कहा, ‘यह आग ओखला स्थित एक कोरियर कंपनी के दफ्तर में लगी थी, जिसे दोपहर एक बजे तक पूरी तरह बुझा दिया गया।’

अधिकारी ने बताया कि मामले की आगे की जांच के लिए पुलिस को सूचित कर दिया गया है।

भाषा राखी वैभव

वैभव