राजकोट के पास ‘डिटर्जेंट फैक्टरी’ में आग लगी, दमकलकर्मी घायल

राजकोट के पास ‘डिटर्जेंट फैक्टरी’ में आग लगी, दमकलकर्मी घायल

  •  
  • Publish Date - April 2, 2025 / 12:43 AM IST,
    Updated On - April 2, 2025 / 12:43 AM IST

राजकोट, एक अप्रैल (भाषा) गुजरात के राजकोट शहर के पास स्थित एक डिटर्जेंट फैक्टरी में मंगलवार को भीषण आग लग गई जिसमें एक दमकलकर्मी घायल हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

राजकोट के मुख्य अग्निशमन अधिकारी अमित दवे ने बताया कि आग देवलिया क्षेत्र में स्थित तीन मंजिला फैक्टरी में लगी। फिलहाल, आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है।

उन्होंने बताया कि करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

उन्होंने कहा कि ‘जेके कॉटेज फैक्ट्री’ में बैरल में रखे रसायनों में विस्फोट हो गया जिससे आग तेजी से फैल गई।

फैक्टरी में डिटर्जेंट, वॉशिंग पाउडर और साबुन बनाए जाते थे। इसके लिए इस्तेमाल होने वाले अरंडी और चीड़ के तेल के बैरल भी आग की चपेट में आ गए और विस्फोट हो गया।

दवे ने कहा कि आग बुझाने के दौरान एक दमकल कर्मी घायल हो गया।

उन्होंने कहा कि आग बुझाने के लिए आठ दमकल वाहनों और 60 दमकलकर्मियों की तैनाती की गई थी। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

भाषा राखी नेत्रपाल

नेत्रपाल