दिल्ली में ई-रिक्शा फैक्ट्री में आग लगी, कोई हताहत नहीं

दिल्ली में ई-रिक्शा फैक्ट्री में आग लगी, कोई हताहत नहीं

  •  
  • Publish Date - June 6, 2025 / 04:32 PM IST,
    Updated On - June 6, 2025 / 04:32 PM IST

नयी दिल्ली, छह जून (भाषा) दिल्ली के घोंडा इलाके में शुक्रवार दोपहर एक ई-रिक्शा फैक्ट्री में आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अग्निशमन विभाग के अनुसार, आग दोपहर करीब दो बजकर 49 मिनट पर फैक्ट्री के चार्जिंग स्टेशन में लगी।

आग बुझाने के लिए चार दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं।

उन्होंने बताया कि इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

आग लगने के कारण का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है।

भाषा

राखी नरेश

नरेश