नोएडा में कपड़े बनाने की कंपनी में लगी भीषण आग

नोएडा में कपड़े बनाने की कंपनी में लगी भीषण आग

  •  
  • Publish Date - April 28, 2024 / 11:41 AM IST,
    Updated On - April 28, 2024 / 11:41 AM IST

नोएडा (उप्र), 28 अप्रैल (भाषा) नोएडा के सेक्टर-65 में स्थित कपड़े बनाने की एक कंपनी में रविवार सुबह शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गयी। आग लगने के कारण करोड़ों रुपये का माल जलकर खाक हो गया।

मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि थाना फेस-तीन क्षेत्र के सेक्टर-65 में स्थित अपोलो इंटरनेशनल कंपनी में रविवार सुबह करीब साढ़े चार बजे आग लग गई।

उन्होंने बताया कि आग की सूचना पाकर दमकल विभाग की छह गाड़ियां मौके पर पहुंची और दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।

भाषा सं. गोला

गोला