भुवनेश्वर, 13 जनवरी (भाषा) ओडिशा के झारसुगुडा रेलवे स्टेशन पर मंगलवार सुबह ओवरहेड उपकरण में खराबी आ जाने से आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारण इस मार्ग पर ट्रेन सेवाएं कुछ समय के लिए बाधित रहीं, लेकिन इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ।
एक अधिकारी ने बताया कि ओवरहेड उपकरण (ओएचई) तारों, इंसुलेटरों और सहायक संरचनाओं की एक प्रणाली है जो ट्रेनों में उच्च-वोल्टेज बिजली संचारित करती है।
उन्होंने बताया कि सुबह 11 बज कर करीब 10 मिनट पर लगी आग स्टेशन की इमारत के कई कमरों में फैल गई।
अधिकारी ने बताया कि करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
उन्होंने बताया कि घटना के समय झारसुगुडा रेलवे स्टेशन पर मौजूद लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया।
भाषा तान्या मनीषा
मनीषा