भुवनेश्वर में गद्दा कारखाने में आग लगी

भुवनेश्वर में गद्दा कारखाने में आग लगी

  •  
  • Publish Date - May 25, 2025 / 03:07 PM IST,
    Updated On - May 25, 2025 / 03:07 PM IST

भुवनेश्वर, 25 मई (भाषा) शहर में बीती रात गद्दा बनाने वाले एक कारखाने में आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आग में कोई हताहत नहीं हुआ, हालांकि संपत्ति और उपकरणों को नुकसान पहुंचा है।

इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा कि यहां मंचेश्वर इलाके में स्थित कारखाने में देर रात करीब एक बजे आग लग गई।

उन्होंने बताया कि चार घंटे से अधिक समय के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।

भाषा

शुभम नेत्रपाल

नेत्रपाल